देहरादून-: बीते 24 घंटे राज्य में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बिगड़ा रहा रात भर मौसम विभाग के अलर्ट के बाद जगह जगह बरसात एवं आंधी तूफान के बीच गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्गू गार्ड के पास मालवा व पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित हुआ है जिसे संबंधित एजेंसियां मार्ग को खोलने में जुटी हुई हैं वही यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग किसाला के पास बोल्डर आने के कारण अवरूद्ध हुआ है एनएच बडकोट द्वारा मार्ग सुचारू हेतु कार्य प्रारंभ कर दिया गया है रात भर मौसम के बिगड़े मिजाज के बीच बदरी एवं केदारनाथ क्षेत्र में बर्फबारी का भी समाचार है।
चमोली जिले के विभिन्न ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की सूचना मिली है। बद्रीनाथ, हेमकुंड-लोकपाल, फूलों की घाटी और नीती घाटी में हिमपात की सूचना मिली है, जिससे इस क्षेत्र के तापमान में एक बार फिर गिरावट आई है।
अप्रैल के अंत में एक हफ्ते से भी कम समय बचा है, यहां पहाड़ी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में गर्मी के तापमान का अनुभव किया जा रहा है। हालांकि, बद्रीनाथ में बर्फबारी शुरू होने से बुधवार देर शाम मौसम ने करवट ली। मंदिरों की इस बस्ती में आधा फुट तक बर्फ जमी हुई है। बद्रीनाथ मंदिर को जनता के लिए फिर से खोलने में कुछ दिन बाकी हैं, इस समय हुई बर्फबारी ने बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्यों और चार धाम यात्रा की तैयारियों को भी प्रभावित किया है।
जिले के अन्य हिस्सों में हेमकुंड- लोकपाल में हुई बर्फबारी से सेना के जवानों द्वारा धर्मस्थलों के रास्ते से बर्फ हटाने का काम भी प्रभावित हुआ है. नीती घाटी में भी मध्यम हिमपात की सूचना है। वहीं, निचले इलाकों में बारिश ने एक बार फिर ठंड के मौसम में वापसी कर दी है, । उधर मौसम विभाग ने सुबह 6:00 से 9:00 तक का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के कुछ जनपदों में गर्जन के साथ बरसात होने की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग ने पांडुकेश्वर में 49. ओली में 41.5 हरसिल में 37.5 राजगरी में 35.5 बड़कोट में 35 यूटीयू में 17.5. नैनबाग में 17 पॉइंट 5 सहस्त्रधारा में 15.5 असरौली में 16.5 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है।