देहरादून-: मौसम विभाग ने स्पेशल बुलेटिन जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी है जिसके तहत रविवार को राज्य के उत्तरकाशी. चमोली. पिथौरागढ़. रुद्रप्रयाग व एवं देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना जताई है साथ ही येलो अलर्ट के रूप में मौसम विभाग का कहना है कि देहरादून. टिहरी.पौड़ी. नैनीताल.

चंपावत.उधमसिंह नगर एवं हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है मौसम विभाग ने रविवार को जारी अपने विशेष मौसम बुलेटिन में कहा कि आज राज्य के गढ़वाल मंडलों के जनपदों में अधिकांश स्थानों तथा कुमाऊं मंडल के जनपदों में हल्की से मध्यम वर्षा एवं बर्फबारी और गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है
