उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट(देहरादून) बरसात और बर्फबारी. कुमाऊं और गढ़वाल के इन जनपदों में बरसात, बढ़ेगी ठंड।

देहरादून_: मौसम विभाग ने 12 नवंबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं ऊंचाई वाले स्थान में गुरुवार 9 नवंबर को बरसात हो सकती है मौसम विभाग में उत्तरकाशी. चमोली. रुद्रप्रयाग. टिहरी. देहरादून. पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जनपदों में ऊंचाई वाले क्षेत्र में कहीं-कहीं बहुत हल्की बरसात तथा बर्फबारी होने की बात कही है साथ ही मौसम विभाग ने 10 नवंबर को राज्य के उत्तरकाशी. चमोली. टिहरी. देहरादून.पिथौरागढ़. बागेश्वर तथा अल्मोड़ा.चंपावत. नैनीताल. जनपदों में बहुत हल्की बरसात होने की संभावना मौसम विभाग ने जताते हुए कहा कि 3500 मी व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों के कुछ स्थानों में बर्फबारी भी हो सकती है जिसके चलते अब ठंड राज्य में पूरी तरह से दस्तक दे देगी।

Ad Ad
To Top