अल्मोड़ा

मौसम अपडेट(देहरादून) इन जनपदों में बारिश का अलर्ट. केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग बनाने में जुटी एजेंसियां।।

Uttrakhand city news Dehradun weather update अगस्त का महीना है और गुरुवार का दिन ऐसे में बरसात ने पूरे राज्य को अपने आगोश में ले रखा है इस भी जनपद उधम सिंह नगर में भारी बरसात को देखते हुए गुरुवार को स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है जबकि पर्वती क्षेत्र में पिथौरागढ़ में बरसात को लेकर के प्रशासन अलर्ट मोड पर है इन सब के बीच पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक Sahastradhara_ 54.0, मिली मीटर बरसात मौसम विभाग में रिकॉर्ड की हैजबकि Thal-51.0, Dangoli- 38.5, Jollygrant-28.5, Kosani-27.0, Garud-19.5, Bageshwar-16.5, Kanda-16.0,Pithoragarh_Kvk-15.0, Nainital-11.5, Chakrata11.0, Syunsi -10.5, Ganai Gangoli-10.5, Nainital(Jeolikot)_Kvk-9.5, Thailisain-9.0, Berinag-9.0, Mukteshwar-9.0, Pratapnagar-8.5, Auli-8.5, Matela_Kvk-8.5, Harsil -8.0,:Bhainsiya Chhana -7.0, Chamoli-7.0, Dewal-6.5, Jageshwar-6.5, Takula -6.5, Almora-6.5, Gular Bhoj-6.5, Bharsar-6.5, Tharali-6.0, Kichha-6.0, Rudrapur(Ukg)-6.0, Chinyalisaur-5.0, Chamba-5.0, Betalghat-5.0Thal-21.0, Kosani-11.0, Kanda-7.5, Dangoli-2.5, Dewal-1.5, Tharali-1.5, Berinag-1.0, Pauri-0.5, Auli-0.5, Ghat-0.5, Ganai Gangoli-0.5 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की गई है ।
राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर देहरादून, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पौड़ी और उधम सिंह नगर जिले के तमाम इलाकों में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज गुरुवार को कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है वहीं बागेश्वर जिले में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है वहीं मौसम विभाग की चेतावनी के दृष्टिगत आज उधम सिंह नगर जिले के स्कूल- आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।

उधर केदारनाथ धाम यात्रा को फिर से शुरू करने के लिए रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ की ओर जाने वाली अवरुद्ध सड़कों और पैदल मार्ग को फिर से खोलने का कठिन काम शुरू कर दिया है। केदारनाथ से छोटी लिनचोली तक के रास्ते पर भी बुधवार को आवाजाही फिर से शुरू कर दी गई। अधिकारियों के अनुसार, केदारनाथ धाम का रास्ता, जो कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया था, चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद भी तेजी से मरम्मत की जा रही है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के कार्यकारी अभियंता निर्भय सिंह ने बताया कि सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त 1.5 मीटर हिस्से को अर्थ रिमूवर मशीन से साफ करने का काम शुरू हो गया है। 
Ad
To Top