Uttarakhand city news Dehradun -: भारत मौसम विज्ञान केंद्र मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने वीडियो बुलेटिन जारी करते हुए 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है
श्री सिंह ने मौसम बुलेटिन जारी करते हुए भारी बर्फबारी और मध्यम बरसात को लेकर 27 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर रात्रि तक मौसम में बदलाव की भविष्यवाणी की है जिसके तहत 2500 मी की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बरसात और बर्फबारी होने की संभावना उन्होंने जताई है। साथ ही राज्य के अन्य जिलों में भी शीत दिवस की भी संभावना मौसम विभाग नहीं जताई है देखें वीडियो बुलेटिन।
“आदेश”
निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून द्वारा दिनांक 27.12.2024 को सांय 6.30 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 28.12.2024 को उत्तराखण्ड राज्य के अन्य जनपदों के साथ ही जनपद चमोली में कहीं-कहीं 2500 मी० व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फवारी एंव कहीं-कहीं शीत दिवस की सम्भावना व्यक्त की गयी है।
अतएव भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून के द्वारा जारी पूर्वानुमान एवं छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 28.12.2024 को जनपद में संचालित शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रो में
अवकाश घोषित किया जाता है। मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली उपरोक्तानुसार जनपद अन्तर्गत समस्त विद्यालयों एवं जिला कार्यकम अधिकारी (बाल विकास) चमोली समस्त आगनवाडी केन्द्रो में उक्त आदेश का
अनुपालन कराना सुनिश्चित करेगें।
ह०- (27.12.2024) जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, चमोली ।
कार्यालय जिलाधिकारी / जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, चमोली ।
संख्याः- 404/तेरह /आ०प्र० प्रा०/2023-2024 गोपेश्वर, दिनांकः 27 दिसम्बर, 2024 प्रतिलिपिः निम्नाकिंत को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित-
- पुलिस अधीक्षक, चमोली।
- मुख्य शिक्षा अधिकारी, चमोली।
. उप जिलाधिकारी, चमोली / कर्णप्रयाग / जोशीमठ / पोखरी / थराली / गैरसैण ।
3 4. समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जनपद-चमोली।
- जिला कार्यकम अधिकारी (बाल विकास) चमोली।
- जिला सूचना अधिकारी, चमोली।
- जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी, चमोली।
अपर जिलाधिकारी, चमोली।