Uttarakhand city news dehradun उत्तराखंड में सर्दी का असर बरकरार, ऊधमसिंह नगर में शीत लहर की चेतावनी
देहरादून।
मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा तापमान पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड में सर्दी का असर लगातार बना हुआ है। राज्य के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से लेकर सामान्य से अधिक दर्ज किया गया, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में यह सामान्य से ऊपर रहा। वहीं न्यूनतम तापमान मैदानी क्षेत्रों में सामान्य से काफी नीचे से लेकर सामान्य तथा पहाड़ों में सामान्य से नीचे बना हुआ है।
बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस देहरादून के मोहकमपुर में रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान माइनस 0.7 डिग्री सेल्सियस नैनीताल जनपद के मुक्तेश्वर में दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 2 से 3 दिनों के दौरान उत्तराखंड में न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि ऊधमसिंह नगर जनपद में कुछ स्थानों पर शीत लहर की स्थिति बनने की पीली चेतावनी जारी की गई है।
फिलहाल राज्य में कोल्ड डे (अत्यधिक ठंडा दिन) को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।




