उत्तर प्रदेश

मौसम अपडेट (देहरादून) मौसम विभाग ने जारी किया तीन घन्टे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान.पूरे राज्य में इस तरह से रहेगा मौसम.यहां हुई 45 मिलीमीटर बरसात।।

देहरादून-: मौसम विभाग ने 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के सभी जनपदों में बरसात होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने रात्रि 9:00 बजे से रात्रि 12 बजे तक जारी मौसम पूर्वानुमान में बताया कि इस दौरान राज्य के सभी जनपदों के कुछ स्थानों में गर्जन वाले बादल विकसित होंगे जिसके चलते गर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है.मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में यमकेश्वर में 45 कोटद्वार में 44 नैनीडंडा में 17 चौखुटिया में 17 परपुनडाखाल में 15.5 चकराता. ऋषिकेश. रानीचोरी में 13 द्वाराहाट में 12. 5 भिकियासेन में 11 सामा में और लीति में 11 पौड़ी में 12. 5 तथा जखोली में 12 एमएम मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है ।।

Ad
To Top