उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट (देहरादून) बरसात की ओर टकटकी, ऐसा रहेगा मौसम।।

देहरादून: uttarakhand city news Dehradun उत्तराखंड मे बरसात न होने के चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच रही है बरसात नहीं हुई तो मौसमी फसल के उत्पादन पर फर्क पड़ सकता है सबसे ज्यादा असर सेब और अखरोट की खेती पर देखा जा सकता है ऐसे में अभी भी राज्य में मौसम अगले एक सप्ताह तक साफ रहने का अनुमान जताया गया है। दिन के समय धूप खिलने से गर्मी बरक़रार है लेकिन रात्रि में ठंड बनी हुई है। । उत्तराखंड में मानसून की विदाई के बाद से बारिश नहीं हुई है। इसके कारण नवंबर का महीना भी गर्मी के साथ कट रहा है। ठंड होने लगी है, लेकिन सुबह और शाम के समय ही गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस की जा रही है। दिन के समय गर्मी होने की वजह से लोग हल्की-फुल्की कपड़ों में ही नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) स्कूल टीसी देने से नहीं कर सकते इंकार,SCPCR अध्यक्ष गीता खन्ना ने कही बात,RTE बैठक होगी जल्द ।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। दिन के समय हवाएं चलने से तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है। आज अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। नवंबर के महीने में जिस तरह से मौसम अपने तेवर दिखा रहा है, उससे सर्दियों के आने का अहसास ही नहीं हो रहा है। बस सुबह और शाम के समय ही ठिठुरन हो रही है। दिन के समय तेज हवाएं चलने पर ही ठंडक महसूस हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) कार्यकाल समाप्त होने से पूर्व की अंतिम बैठक. जताया सभी का आभार ।।


मौसम साफ होने के चलते इस बार बद्रीनाथ धाम में शनिवार तक 14,24,171 तीर्थ यात्रियों ने भूबैकुंठ के दर्शन किए। आज भी कपाट बंद होने के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के धाम परिसर में मौजूद रहने की उम्मीद है। अब तक बारिश और बर्फबारी न होने के कारण पहाड़ों की ऊंची चोटियों भी सूनी दिखाई दे रही है।

Ad
To Top