अल्मोड़ा

मौसम अपडेट(देहरादून) पांच जनपदों का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान. यहां कुछ समय में हो गई 88 मिली मीटर बरसात।।

Dehradun Uttrakhand City news.com-: मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के टिहरी.चमोली रुद्रप्रयाग. अल्मोड़ा. एवं बागेश्वर जनपदों में कहीं कहीं आकाशीय बिजली गिरने और वर्षा के तेज दौर होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने सुबह 6:00 से लेकर 9:00 तक तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान में इस दौरान कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताते हुए राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है इस बीच मौसम विभाग ने सबसे अधिक डंगोली में 88.5 यू कास्ट में 62 बागेश्वर में 58 देवाल में 51.5 समा में 41 जोशीमठ में 38.5 असरोहरी में 34 जॉलीग्रांट में 28.5 हाथीबकड़ कला में 28.5 नई टिहरी में 28 चंबा में 19 कौसानी में 18 ताकुला में 16 रानीचोरी में 15 कांडा में 14 नैनीताल में 12 तपोवन में 11 नैनीताल ज्यूलीकोट में 10 मीली मी बरसात रिकार्ड की है।

Ad Ad
To Top