उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट(देहरादून) ठंड के लिए हो जाओ तैयार, बदलेगा करवट मौसम ।।

Uttarakhand city news dehradun अक्टूबर महीने के अंतिम दिन बचे खुचे हैं मौसम विभाग ने 28 तारीख तक मौसम शुष्क रहने की भविष्यवाणी की है लेकिन इसका असर अब पर्वतीय क्षेत्रों में भी देखने को मिलेगा इसके बाद वहां आंशिक बादल छाने के आसार हैं। मौसम का मिजाज बदलने के बाद पर्वतीय इलाकों में ठंड बढ़ने का अनुमान है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में भी सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ रही है। पर्वतीय क्षेत्र में तापमान में बदलाव का असर निचले क्षेत्रों में भी दिखाई देगा।छठ महापर्व के बाद मौसम बदलेगा तथा हिमपात और बरसात से एक बार फिर कड़ाके की ठंड का सामना लोगों को करना पड़ेगा इस बीच रविवार को कभी-कभी बादल भी छाते रहे जिस वजह से गर्मी का एहसास कम हुआ, जबकि शाम के समय एकदम ठंड बढ़ गई। मैदानी क्षेत्र में सुबह शाम की ठंड से दो पहिया वाहन चलाने वालों को असहज महसूस हुआ तथा लोगों ने अब दो पहिया वाहन चलाते समय गर्म कपड़े निकाल लिए हैं जबकि पर्वती क्षेत्र में दो पहिया वाहन चलाते समय जैकेट का ही सहारा लेना पड़ रहा है कुल मिलाकर के आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का इजाफा होगा, उधर मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से ठंड में हल्का इजाफा होगा। वहीं चमोली के माणा गांव के पास भारत-चीन सीमा क्षेत्र में 18000 फीट की ऊंचाई पर स्थित देवताल झील कड़ाके की ठंड के कारण जम गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top