उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट(देहरादून) बारिश और बर्फबारी न होने से पहाड़ी फलों की पैदावार पर असर. इस हफ्ते ऐसा रहेगा मौसम।।

Ad

Uttarakhand city news Dehradun उत्तराखंड में शुष्क मौसम किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच रहा है पिछले दो माह से बारिश न होने के कारण सूखी ठंड पड़ रही है. जिससे पहाड़ों के काश्तकार काफी मायूस हैं. बारिश ना होने के कारण काश्तकारों की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है. काश्तकारों का कहना है कि बारिश ना होने से उनके गेहूं की फसल की सही ग्रोथ नहीं हो पा रही है. साथ ही फलों की पैदावार पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और यदि आने वाले कुछ दिनों में बारिश नहीं होती है तो काश्तकारों की फसल चौपट हो जाएगी.।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(कॉर्बेट पार्क) 12 रेंज मे हुई पाड़ा की गणना, डिकाला रेंज में सबसे अधिक पाए गए पाड़ा ।।

उधर में पूरे उत्तराखंड में अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि रात का तापमान तेजी से गिर रहा है। दिसंबर के पहली से रात के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जा सकती है। चटक धूप खिलने से दिन और रात के तापमान में अंतर बढ़ सकता है। बारिश जैसी स्थिति नहीं बन पाने लोगों को मुश्किल हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) सरकारी परिवार कल्याण उपकेंद्र भवन किया ध्वस्त. FIR दर्ज,

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले एक सप्ताह शुष्क रह सकता है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में कहीं कोहरा छाने की उम्मीद है। उत्तराखंड में मानसून की विदाई के बाद से सूखा पड़ा हुआ है। पिछले दो महीने से ज्यादातर क्षेत्र में बारिश नहीं हुई है। बारिश नहीं होने से मौसम शुष्क बना हुआ है और अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में तापमान लगातार सामान्य से अधिक बना हुआ है। मानसून की विदाई के बाद प्रदेश की ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहा और पहाड़ से लेकर मैदान तक धूप खिली रही।

To Top