Uttarakhand City news dehradun उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद अचानक मौसम में बदलाव आया है समूचे उत्तराखंड में अचानक ठंड के बढ़ने से लोगों ने गर्म कपड़े निकाल दिए हैं हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि अनेक जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छा सकते हैं। यह पूरा घटनाक्रम सामान्य रूप से देखा जा रहा है इसका मोंथा चक्रवर्ती तूफान का राज्य में कोई प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं दिखाई दिया है लेकिन हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है।
मंगलवार को ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद मौसम का मिजाज बदल गया। देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही आंशिक बादल मंडराते रहे। बीच बीच में हल्की धूप भी खिलती रही लेकिन धूप के बावजूद ठंडक महसूस की गई। उधम सिंह नगर सहित बागेश्वर चंपावत पिथौरागढ़ जनपदों में भी हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम में बदलाव आया है। वहीं राज्य के
पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादलों के बीच हल्की बारिश भी हुई है। कुमाऊं के सीमांत क्षेत्रों में हुई हल्की बारिश और चोटियों पर हिमपात से अधिकतर क्षेत्रों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जबकि अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहने की भी संभावना मौसम विभाग में जताई है।




