उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट(देहरादून) 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान, इन पांच जनपदों में झमाझम बरसात,

मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्व हनुमान जारी करते हुए देहरादून रुद्रप्रयाग उत्तरकाशी और चमोली जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्य बरसात होने की संभावना जताई है मौसम विभाग का कहना है कि इसके अलावा इन जनपदों में कहीं-कहीं गरजन वाले बादल विकसित होने और बिजली चमकने के साथ हिमपात होने की संभावना बनी हुई है। इसके अलावा राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम और हल्की वर्षा होने के साथ बिजली चमकते की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्कता बरतने की भी बात कही है। इसके अलावा मौसम विभाग ने सबसे अधिक बडसार में बरसा होने की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) समूह ग सीधी भर्ती, आवेदन प्रारंभ,


यहां हुई इतनी बरसात

Bharsar-44, Purola-37, Rani_Chawri-28.5, Satpuli-32.0, Thailisain-30.0, Tapovan-27.5, Laksar-26.0, Pokhari-26.0, Karnaprayag-23.5, Shama-22.5,
Yamkeshwar-21.5, Gochar-19.0, Rudra_Prayag-19.0, Jakholi-19.0, Chamba-18.5, Chaukhutiya-18.5, Tharali-18.0, Dangoli-18.0, Srinagar_Arg-
17.0,Khanpur-16.5, Nainbagh-16.5, Chandra Badni-16.5, Niranjanpur-16.0, Bhikiyasain-15.5, Masi-15.5, Sult-15.5, New Tehri-15.5, Pauri-15.0, Syunsi -15.0, Kalsi -14.5, Pandukeshwar-14.5, Ukhimath-14.5, Kanda-14.5, Kosani-14.5, Dhanolti-14.0, Agastyamuni-14.0, Takula -14.0, Kirtinagar-13.0, Dewal-13.0, Mohkampur (Dehradun)-12.6, Dwarhat-11.5, Nainital-11.5, Narendra Nagar -11.0, Matela_Kvk-11.0, Naugaon-10.5, Betalghat-10.5, Rajgarhi-10.0,
Raiwala-10.0, Bhainsiya Chhana -9.5, Sitlakhet-9.5, Dhari-9.5, Mukhim-9.0, Almora-9.0, Pratapnagar-8.5, Jan Ki Chatti-7.5, Haridwar-7.5, Chamoli-7.5, Asharori-7.0, Jollygrant-7.0, Nainital(Jeolikot)_Kvk-7.0, Utt. Tech. Uni.-6.5, Bhimtal-6.5, Lohaghat-6.5, Berinag-6.5, Rishikesh (Neelkanth) -6.0, Jageshwar-
6.0, Th_Kosiyakutoli-5.5, Devidhura-5.0, Chaubatia_Ranikhet-5.0 मिली मीटर बरसात दर्ज की गई है।

Ad
To Top
-->