उत्तर प्रदेश

मौसम अपडेट-:मौसम विभाग ने जारी किया चार दिन का मौसम पूर्वानुमान, इस दिन हो सकती है ओलावृष्टि, बरसात और बर्फबारी ।।

देहरादून-: उत्तराखंड राज्य में एक बार मौसम का मिजाज फिर बदला है मौसम विभाग ने 4 दिन का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तराखंड राज्य के सभी जनपदों में 26 फरवरी को ओलावृष्टि की संभावना जताते हुए कहा है कि इससे वृक्षारोपण बागबानी और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है तथा बाहर खुले में रह रहे जानवर भी घायल हो सकते हैं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के जनपदों में अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा गर्जन के साथ बर्फबारी हो सकती है तथा 3000 फिट तक तथा उससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है वहीं 27 फरवरी को उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा तथा गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है राज्य के अन्य स्थानों में मौसम शुष्क रहेगा वहीं मौसम विभाग ने 1 मार्च को राज्य के उत्तरकाशी चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपद में बहुत हल्की हल्की वर्षा तथा गर्जन के साथ बरसात बताई है जबकि 2 फरवरी को उत्तरकाशी चमोली पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं हल्की से हल्की बरसात का पूर्वानुमान बताते हुए अन्य जनपदों में मौसम को सामान्य रहने की बात कही हैं।

To Top