उत्तर प्रदेश

मौसम अपडेट-:अभी और बढ़ेगा पारा, इस दिन हो सकती है बरसात, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट ।।

देहरादून: अगले दो दिन गर्मी और परेशान कर सकती है। बढ़ती गर्मी के चलते लोगों का अब पहाड़ी क्षेत्रों में जाना बढ़ गया है जिससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं वहीं आम लोग गर्मी से बेहाल हैं तथा गर्मी नए रिकॉर्ड बना रही है। बेतहाशा गर्मी के चलते मैदान से पहाड़ तक लोग परेशान है। मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। दून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य के मैदानी इलाकों में तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। पर्वतीय इलाकों में 28 से 30 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंचने की संभावना है। 27 और 28 अप्रैल को पूरे उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहेगा। दिन के समय तेज हवाएं चल सकती हैं।
बारिश को लेकर मौसम निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि 29 अप्रैल को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, लेकिन दिखना ये होगा कि कितना असरदार रहेगा। मौसम विभाग ने 30 अप्रैल को लेकर पांच पर्वतीय जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें बारिश, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 29 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश हो सकती है।

Ad
To Top