देहरादून-: मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने कुमाऊं और गढ़वाल मंडलों में इन 3 घंटों में बरसात की संभावना जताई है मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए उत्तरकाशी.चमोली. रुद्रप्रयाग. टिहरी. गढ़वाल के जनपदों के अलावा कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्र में कई कई गर्जन चमक व
ओलावृष्टि होने की संभावना के साथ ही मौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों में गर्जन वाले बादल विकसित होने तथा हल्की वर्षा के साथ गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना बताई है इस बीच मौसम विभाग ने राज्य में हुई बरसात का भी अपडेट जारी किया है पिछले कुछ समय के अंतराल में लक
मंडल में 10.5 जागेश्वर में 8.5 कीर्ति नगर में 7 न्यू टीहरी में 6. देवीधुरा में 5.5 . सामा में 4. 5 पौड़ी में 4 बड़कोट डोडा और प्रतापनगर मे 3 एमएम बरसात रिकॉर्ड की है मौसम विभाग ने शाम 5:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक जारी मौसम पूर्वानुमान ने सतर्कता बरतने की बात कही है।