देहरादून-:मौसम विभाग से बड़ी खबर आ रही है यहां मौसम विभाग ने एक बार फिर 2 घंटे 30 मिनट का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है .ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने राज्य के उधमसिंह नगर.पौड़ी. रुद्रप्रयाग. चमोली. अल्मोड़ा. नैनीताल तथा चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं तेज बौछार ओलावृष्टि झक्कड़ 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से तूफान आने की संभावना है।
इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा गरज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि गर्जन के साथ तेज बौछार आकाशीय बिजली गिरने. ओलावृष्टि. झक्कड़. वायु गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भी हो सकती है जिसका प्रभाव से वृक्षारोपण. बागवानी. फसलों को नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की बात कही है मौसम विभाग ने सलाह देते हुए कहा कि कच्चे मकानों में शरण ना लें तथा अकाशीय बिजली चमकने के दौरान बिजली से संचालित होने वाली वस्तुओं को बंद रखें तथा वाहन चलाते हुए विशेष सुरक्षा बरतने की जरूरत है साथ ही मौसम विभाग ने छोटी नदी नालों के समीप रहने वाले लोगों तथा बस्तियों के लोगों को सावधान और सुरक्षित स्थानों पर रहने की आवश्यकता बताई है इस बीच मौसम विभाग ने भीमताल में 39. चंपावत में 36.5 काशीपुर में 38 लाखखनमंडल में 30 करणपुर में 23 .5 सहस्त्रधारा में 22 ज्योलीकोट में नैनीडंडा में 18 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है