
देहरादून -:मौसम के बदले मिजाज के बाद एक बार फिर मौसम विभाग ले 3 घन्टे का तकलीफ मौसम पूर्वानुमान जारी किया है इस बीच मौसम विभाग ने विकास नगर में 28 असरौरी में 29. लैंसडाउन में 10.5 सतपुली में 17 जोलीग्रांट में 13 ऋषिकेश में 7.5 पौड़ी में 05 देहरादून 1.6 मिली मीटर बरसात रिकॉर्ड की है मौसम विभाग ने

शाम 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं बिजली गिरने और तेज बौछार तथा झौकेदार हवाएं चलने की संभावना व्यक्त करते हुए राज्य के देहरादून.उत्तरकाशी. गढ़वाल. हरिद्वार तथा नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं. मध्यम वर्षा होने की संभावना है जबकि अन्य जनपदों में हल्की से मध्यम वर्षा भी हो सकती है

