उत्तर प्रदेश

मौसम ब्रेकिंग (देहरादून) इस शहर के लिए मौसम विभाग ने जारी किया मौसम बुलेटिन. तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान भी जारी।।

देहरादून-: मौसम विभाग ने 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए देहरादून समेत उत्तरकाशी जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने और कुछ स्थानों में झोकेदार हवाये चलने की चेतावनी जारी की है मौसम विभाग का कहना है कि इस बीच देहरादून .उत्तरकाशी. रुद्रप्रयाग. चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कही गई बहुत हल्की से हल्की बरसात और गर्जन के साथ बरसात हो सकती है सुबह 6:00 बजे से

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) दो हाथी दांत के साथ तीन वन्य जीव तस्कर एसटीएफ ने किये गिरफ्तार उधमसिंह नगर से up तक जुड़े हैं तार lll

लेकर सुबह 9:00 बजे तक तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान के तहत उन्होंने सतर्कता बरतने की बात कही है इस बीच उखीमठ में 10.5 और सोनप्रयाग में 8. 5 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की है मौसम विभाग ने देहरादून शहर के लिए भी अलग से मौसम बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि कुछ स्थानों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो तथा कहीं-कहीं अकाशीय बिजली चमकने तथा कुछ स्थानों में झोकेदार हवाएं चलने की संभावना राजधानी देहरादून के लिए मौसम विभाग ने की है ।।

Ad
To Top