उत्तर प्रदेश

मौसम ब्रेकिंग(देहरादून)[तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान] कुमाऊं में भी बिगड़ा मौसम. 6 जनपदों में 3 घंटे भारी. जाने अपडेट

देहरादून-: मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है दोपहर 12:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान के तहत मौसम विभाग ने गढ़वाल के बाद अब कुमाऊँ मंडल में भी बरसात की भविष्यवाणी की है मौसम विभाग का कहना है कि देहरादून. टिहरी. नैनीताल. पौड़ी. अल्मोड़ा एवं उधमसिंह नगर जनपदों में येलो अलर्ट के तहत कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है साथ ही कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा भी हो सकती है मौसम विभाग ने बिजली गिरने से जान माल की हानि होने की भी संभावना जताई है इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तरकाशी एवं हरिद्वार जनपदों में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की भी संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने ताजा बारिश को भी रिकॉर्ड किया है जहां भगवानपुर में 21.5 असरोली में 15 लालढंग में 10.5 खानपुर में 07 मोहकमपुर में 5.3 में यू टेक 4.5 लक्सर में 3.5 कोठी में 03 मिलीमीटर बरसात मौसम विभाग ने दर्ज की है।

To Top