देहरादून-: मौसम विभाग ने एक बार फिर सुबह 6:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक के लिए तत्कालीन मौसम पूर्वानुमान जारी किया है इसके अनुसार देहरादून,हरिद्वार,पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, चंपावत,अल्मोड़ा, नैनीताल तथा उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन चमक के साथ तेज बौछार की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है उधर पहाड़ों में हो रही लगातार मूसलाधार बरसात के बाद यहां जनजीवन अस्त व्यस्त हैं तथा अनेक राजमार्ग सड़क पर मलबा आने के कारण बंद पड़े हुए हैं जिन्हें प्रशासन खोलने के लिए लगा हुआ है।

उधर उत्तरकाशी से में भी मार्ग अवरुद्ध होने की खबर आ रही है NH94 सस्थान धरासू बेंड के पास मर्ग अवरुद्ध हैं। उक्त स्थान पर मार्ग सुचारू किये जाने हेतु मशनरी कार्यरत हैं। धरासू बेंड nh-94
जबकि टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर्गत स्वाला के निकट किलोमीटर 100 में लगातार पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं। जिस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग आज प्रातः से ही यातायात हेतु बन्द हुआ है। मार्ग को खोले जाने हेतु कार्य जारी है एनएच विभाग के द्वारा मशीनरी लगाई गई हैं। लगातार पहाड़ी से पत्थर गिरने व मलवा आने से मार्ग बंद हो जा रहा है।
जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने एनएच के अधिकारियों को मार्ग खोलने एवम यातायात को सुचारू करने के निर्देश दिए गए हैं तथा एहतियातन मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था भी रखे जाने के निर्देश दिए हैं।




