उत्तर प्रदेश

मौसम ब्रेकिंग-:उत्तराखंड में 2 दिन का ऑरेंज अलर्ट. आंधी तूफान.बिजली गिरने की संभावना. आईएमडी की भी बडी चेतावनी.मछुआरों का मछली पकड़ने पर लगा प्रतिबंध.समुद्र से वापस आने के निर्देश…

देहरादून -:उत्तराखंड राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी के बाद 2 दिनों के लिए कुछ राहत भरी खबर है लेकिन 15 जून तक मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है लेकिन सबसे बड़ी बात 11 जून रविवार को ऑरेंज अलर्ट को लेकर के लोगों को मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए उत्तरकाशी. टिहरी .देहरादून. पौड़ी. हरिद्वार. उधमसिंह नगर. एवं नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने.ओलावृष्टि तथा झक्कड़ 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने. ओलावृष्टि. तथा जोरदार हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी आ सकती हैं इसके अलावा 12 जून को भी ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है जिसके चलते कहीं-कहीं गर्जन के साथ तेज बौछार आकाशीय बिजली गिरने ओलावृष्टि तथा 70 किलोमीटर से बढ़कर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग का कहना है कि 13 से 15 जून तक राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा झोकेदार हवाओं के साथ 15 जून को राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा झोकेदार हवाएं 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की भी संभावना है इस बीच मौसम विभाग ने ऑरेंज चेतावनी के तहत लोगों को नसीहत दी है कि वह ओलावृष्टि से सचेत रहें तथा खुले स्थानों में ओलावृष्टि के दौरान ना जाए साथ ही बिजली गिरने से जान माल की हानि हो सकती है जिससे सचेत रहें इस बीच मौसम विभाग ने उच्च हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बरसात होने की भी संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें 👉  (हल्द्वानी) डेंगू नियंत्रण में कोताही की तो खैर नहीं: डा. आर राजेश. डेंगू को लेकर पूरे प्रदेश के दौरे पर हैं स्वास्थ्य सचिव.......

उधर चक्रवाती तूफान, ‘बिपारजॉय’ एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले पांच दिनों तक केरल में बारिश की भविष्यवाणी की है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) आज से मध्य प्रदेश और राजस्थान में युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनसभाओं में करेंगे शंखनाद ।।

आईएमडी ने 11 जून (रविवार) को अलप्पुझा, एर्नाकुलम, त्रिशूर, मलप्पुरम और कोझिकोड के लिए और 12 जून को कन्नूर और कोझिकोड के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवर्ती तूफान के समय 55 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना को देखते हुए 15 जून तक केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के तटों पर मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
आईएमडी ने रविवार को सुबह की एक विज्ञप्ति में कहा कि हवा की गति सौराष्ट्र तट के साथ और दूर तक 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को छू लेगी।
सोमवार को हवाओं की गति बढ़कर 45-55 किमी प्रति घंटे और 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। आईएमडी ने एक बयान में कहा, हवा की गति 50-60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है और 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश वासियों को गणेश चतुर्थी की दी शुभकामनाएं. तीन दिवसीय मध्यप्रदेश. राजस्थान दौरे पर हुए रवाना।।

आईएमडी ने समुद्र में उन मछुआरों को भी तट पर लौटने और तटवर्ती और अपतटीय क्षेत्र से दूर रहने की बात कही है।

आईएमडी ने बयान में कहा, “उपरोक्त के मद्देनजर, राज्य सरकारों को सलाह दी जाती है कि वे कड़ी निगरानी रखें, अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से स्थिति की निगरानी करें और उचित एहतियाती उपाय करें। सभी जिला अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है ।

Ad Ad Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top