देहरादून- राज्य में अगले तीन-चार दिन झमाझम बारिश होने की संभावना है मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए 26, 27, 28 जून को बारिश का अलर्ट जारी किया है खासकर कुछ पहाड़ी जिलों में भारी बारिश को लेकर सतर्कता बरतने की भी बात कही गई है मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के कई जिलों में इस दौरान भारी बारिश हो सकती है इस बदलाव को प्रदेश में मानसून आने की संभावना बताई जाती है मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 26 से 28 तक कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना है 28 जून को नैनीताल चंपावत बागेश्वर पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग के अनुसार 26 से बारिश के आसार को देखते हुए भूस्खलन सड़के बंद होना पहाड़ों में नदिया नालों का जलस्तर बढ़ने की संभावना है जिससे नदी नालों में के आसपास निचले इलाकों में रहने वाले को सचेत रहने की बात कही गई है मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले कुछ दिन परेशानी भरे हो सकते हैं इसलिए सतर्कता बनाए रखें।।