अल्मोड़ा
मौसम अलर्ट[email protected]_ आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत ने भारी बरसात को देखते हुए दिए यह दिशा निर्देश, मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने 20 जुलाई के मौसम को लेकर क्या कहा देखें वीडियो ।।
नैनीताल -: टनकपुर में स्कूल बस के मंगलवार को किरोड़ा नाले में बहने की घटना को गंभीर मानते हुए आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत ने बताया कि आपदा के दौरान यह संज्ञान में आ रहा है कि बरसाती नाले उफान पर है वहां पर वाहन चालक वाहनों को पार करने का प्रयास कर रहे है जिससे की दुर्घटनाएं हो रही है। जिसे रोकने के लिए उन्होंने कुमाऊं मंडल के समस्त जिलाधिकारियों एव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए है
कि बरसाती नालों में सतर्कता बरतने हेतु जहां पर बरसाती नाले उफान पर है वहां पर ऐसे सभी बरसाती नालों में सावधानी बरतने हेतु खतरे के साईनेजेज लगाना सुनिश्चित करें की इस स्थान को पार ना करें। एवं जहां पर पानी अक्सर ज्यादा रहता है वहां पर भी सुरक्षा हेतु पुलिस, पी0आर0डी एवं होमगार्ड के जवानों को तैनात करना सुनिश्चित करे। ताकि उस स्थानों पर लोगों को जाने से रोका जा सके व दुर्घटनाओं को होने से रोका जा सके।
