उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)चंपावत में लगी अनोखी मशीन, देखें वीडियो ।।

Uttarakhand city news

मुख्यमंत्री के ‘आदर्श चंपावत’ संकल्प को मिला बल: नगर पंचायत बनबसा में ट्रोमल मशीन का शुभारंभ

Legacy Waste निस्तारण की दिशा में बड़ा कदम, बनबसा को स्वच्छ बनाने की पहल

चंपावत नज़

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की “आदर्श चंपावत” योजना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, नगर पंचायत बनबसा में वर्षों से जमा Legacy Waste (पुराने कूड़े) के वैज्ञानिक और प्रभावी निस्तारण हेतु ट्रोमल मशीन (Trommel Machine) का विधिवत शुभारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)पंतनगर किसान मेला, पंजीकरण प्रारम्भ ।।

शनिवार को आयोजित समारोह में श्री दीपक रजवार (माननीय विधायक प्रतिनिधि), श्रीमती हेमा जोशी (पूर्व भा.ज.पा. प्रदेश मंत्री), श्रीमती रेखा देवी (माननीय अध्यक्ष, नगर पंचायत बनबसा) और श्री विपिन कुमार वर्मा (माननीय अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद टनकपुर) ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मशीन का परिचालन शुरू किया।

उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने इस पहल की सराहना की और बताया कि यह ट्रोमल मशीन नगर पंचायत क्षेत्र में जमा पुराने कचरे को छांटकर और संसाधित कर उपयोगी सामग्री में बदलने में सहायक होगी। इससे न केवल पर्यावरण प्रदूषण कम होगा, बल्कि नगर पंचायत बनबसा को स्वच्छ और सुंदर बनाने में भी मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)औचक यह परीक्षा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने की स्थगित ।।

माननीय अध्यक्ष, नगर पंचायत बनबसा, श्रीमती रेखा देवी ने बताया कि मशीन कूड़े से मिट्टी, प्लास्टिक और अन्य उपयोगी सामग्री अलग करेगी, जिससे लैंडफिल साइट पर कचरे का बोझ कम होगा। उन्होंने इस कार्य में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री जी, जिला प्रशासन और स्थानीय जनता का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड हाई स्कूल इंटर सुधार परीक्षा. इस दिन जारी होगा रिजल्ट

यह पहल मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों के अनुरूप चंपावत जनपद को एक मॉडल जनपद बनाने के संकल्प को मजबूती प्रदान करती है। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बनबसा, श्री दीपक बुदलाकोटी, पर्यावरण मंत्री सहित अन्य गणमान्य अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित रहे।

Ad
To Top