उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) इन जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी,।।।

Ad

Uttarakhand city news dehradun उत्तराखंड राज्य में पंचायती चुनाव को लेकर सर गर्मियां तेज है ऐसे में खराब मौसम के चलते अनेक जगह पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इन सब के बीच चमोली,उत्तरकाशी एवं रुद्रप्रयाग,पिथौरागढ़,बागेश्वर,चंपावत जनपदों में बरसात को लेकर प्रशासन लगातार नामांकन प्रक्रिया को बरसात से पहले करने में जुटा हुआ है इन सब के बीच शनिवार को भी मौसम अनेक जनपदों में खराब रहने की संभावना है।
चारधाम और यात्रा मार्गों पर शनिवार को बादल मंडराने और हल्की बौछारें पड़ने के आसार हैं। रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून और नैनीताल सहित आसपास के क्षेत्र में हुई गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी) सजते मिले मयखाने पुलिस चौकी के बगल में. नगर आयुक्त ने मारा छापा।।

देहरादून में धूप और बादलों की आंख-मिचौली चल रही है। शुक्रवार को बारिश से राहत मिली लेकिन तेज धूप के चलते तापमान में बढ़ोतरी हुई और गर्मी ने बेहाल कर दिया। कभी तेज धूप तो कभी बादल छाने का सिलसिला जारी रहा। देहरादून के आसपास के क्षेत्र में भी बादलों की मिचौली चलती रही और देर रात तक बादल छाने की कारण बारिश के आसार भी बन रहे। कुमाऊं में कहीं-कहीं तीव्र बौछारें पड़ी। वहीं प्रदेश में बारिश के कारण दुश्वारियां बढ़ती ही जा रही है।

To Top