बरेली
बजट सत्र में की गई उद्घोषणा के अनुरूप लोकल (स्थानीय) कारीगरों, शिल्पकारों, कुम्हारों, बुनकरों एवं जन-जातियों के बेहतर जीविकोपार्जन एवं कल्याण हेतु रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म पर लोकल उत्पादों के मार्केटिंग हेतु ‘स्टाल‘ निर्धारित स्थान पर उपलब्ध कराया गया है।
रेल मंत्रालय द्वारा पॉयलट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत सभी क्षेत्रीय रेलों के एक अथवा दो स्टेशनों पर इसके लिये स्टाल उपलब्ध कराया गया है। तद्नुरूप पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम रेलवे स्टेशन को ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद‘ योजना के कार्यान्वयन हेतु पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयन किया गया है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के यात्री प्रतीक्षालय हाल में ’’कौसानी शॉल’’ के प्रदर्शन हेतु एक स्टाल 9 से 23 अप्रैल, 2022 तक के लिए लगाया गया है। स्टेशन पर इस तरह के स्टाल लगाये जाने से स्थानीय हस्तशिल्पियों का उत्साहवर्द्धन हुआ है।