Uttarakhand city news Lal Kuan आँचल दुग्ध कारखाना परिसर में भव्य विश्वकर्मा पूजन हुआ आयोजित
लालकुआँ। नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में बुधवार को विश्वकर्मा जयंती धूमधाम और भक्ति भाव से मनाई गई। कारखाना परिसर दिनभर भजन, वेदमंत्रों और हवन की गूंज से आध्यात्मिक माहौल में सराबोर रहा।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा का पूजन संघ को नई प्रेरणा देता है और प्रगति की दिशा में मार्गदर्शन करता है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि विश्वकर्मा जयंती के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन भी मनाया गया और संघ परिवार ने उनके दीर्घायु की कामना की।
कार्यक्रम में सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा सहित संघ के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजन को सभी ने प्रेरणादायी और अविस्मरणीय अनुभव बताया।
पूजन में वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, प्रभारी प्रशासन/विपणन संजय सिंह भाकुनी, कारखाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राणा, पी. एंड आई. प्रभारी सुभाष बाबू, प्रभारी इंजीनियरिंग राजेंद्र दुम्का, प्रभारी स्टोर खलील अहमद, प्रभारी लैब रमेश आर्या, दिनेश कुलौरा ,प्रवीन कुमार ,हरीश पांडे ,मोहन पाठक,राजू सियाल,संतोष सिंह ,कमलेश ,सुरेश चन्द्र, देवेंद्र कुमार ,विनोद सुनाल, लाल सिंह बिष्ट, राजू रैकवाल सहित भारी संख्या में कर्मचारी और श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

