उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) हुक्का गैंग के शातिर गिरफ्तार ।।

शांति व्यवस्था भंग करने पर हुक्का गैंग के 03 सदस्यो को किया गिरफ्तार

लडाई झगडे की घटनाओं को देते थे अंजाम

बहादराबाद हरिद्वार

हुक्का गैंग से जुडे अन्य युवको को किया जा रहा है चिन्हित

  *चिन्हिकरण के बाद हुक्का गैंग के विरूद्ध की जायेगी कठोर  कार्रवाई*


 *SSP हरिद्वार* द्वारा गैंग बनाकर लडाई झगडे की घटनाओं को अंजाम देने वाले युवको को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उपरोक्त क्रम में लडाई झगडा कर शांति व्यवस्था भंग करने व आम जनता के बीच दहशत फलाने वाले हुक्का गैंग के सदस्यों के चिन्हिकरण की कार्रवाई की जा रही है। दिनांक-18.09.2025 को हुक्का गैंग से जुडे 03 युवको *मिन्ना उर्फ शहजाद,*  *नाजिल*  व *आसिफ* को पूछताछ हेतु थाने बुलाया गया था। तीनो युवक आपसी बात को लेकर लडाई झगडे पर उतारू हो गये जिन्हे मौके पर पुलिस कर्मियों द्वारा काफी समझाया गया किन्तु नही माने व मरने मारने पर उतारू हो गये, और कोई चारा ना देख किसी संज्ञेय अपराध किये जाने के दृष्टिगत तीनो युवको को शान्ति व्यवस्था भंग करने पर अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस में  गिरफ्तार किया गया। वाद गिरफ्तारी अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा ।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. मिन्ना उर्फ शहजाद पुत्र रईस उम्र 24 वर्ष निवासी बढेडी राजपुतान थाना बहादराबाद हरिद्वार
  2. नाजिल पुत्र महबूब उम्र 25 वर्ष निवासी बढेडी राजपुतान थाना बहादराबाद हरिद्वार
  3. आसिफ पुत्र नफीस उर्फ बब्बू उम्र 25 वर्ष निवासी बढेडी राजपुतान थाना बहादराबाद हरिद्वार
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) धनतेरस पर सीएम धामी का बड़ा तोहफा — निकाय कर्मचारियों के डी.ए. में बढ़ोतरी ।।

पुलिस टीम
1- उ0नि0 जगमोहन सिंह
2- कानि. वीरेन्द्र सिंह
3- कानि. जयपाल सिंह

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top