उत्तर प्रदेश
बेहद दुखद-:शादी से लौट रहे थे खुशी खुशी,वाहन गिरा खाई में,पांच की हुई मौत,गांव में पसरा मातम।।
पौङी-: उत्तराखंड से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है या हुए एक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि अनेक लोग घायल हो गए हैं बताया जाता है कि यह घटना पौड़ी जिले के चाकीसैन तहसील अंतर्गत स्योली तल्ली व स्योलि मल्ली के बीच जहां एक मैक्स वाहन खाई एक जा गिरा जिससे वहां पर चीख-पुकार मच गई ।
घटना की सूचना जैसे ही लोगों को मिली तो तुरंत पुलिस और स्थानीय लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए इस घटना में घायल 11 लोगों को सड़क मार्ग तक पहुंचाया जहां से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। पाया जाता है कि यह सभी बाराती थे और एक शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे।
आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार, दुर्घटना आज शाम करीब सात बजे की है। मैक्स वाहन से बराती शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। इस दौरान मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। मैक्स सतपुली-दुधारखाल-कोटनाली-सिद्धखाल मोटर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मैक्स में चालक सहित सभी सवार घायल हुए हैं। घायलों को हंस चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों की सूचना के बाद दुधारखाल चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और घायलों को आकस्मिक चिकित्सालय वाहन के साथ ही अन्य वाहनों से सतपुली की ओर रवाना किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना में चालक तेजपाल सिंह के अलावा ग्राम सलाणा निवासी सरस्वती देवी (58), सावित्री देवी (51) व कबूतरी देवी (65), ग्राम बाडागाड निवासी विजय सिंह (78), सुल्तान (65) व श्यामा देवी (65), ग्राम भोपाटी निवासी चमन लाल (65) व शंकर सिंह (66), ग्राम भौन निवासी चेतन सिंह (65), ग्राम पतगांव निवासी मनवर सिंह (71) घायल हुए हैं। बताया कि सभी घायलों का हंस चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।
