बेशक उत्तराखंड में 14 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में हरीश रावत कहीं जलेबी बनाते दिखे तो कहीं उन्होंने पकोड़ो को तलकर आम जनमानस में सुर्खियां बटोरी तथा गोलगप्पे के शौकीनों को उन्होंने गोलगप्पे परोसे साथ ही देहरादून में माल्टा किन्नू की पार्टी कर
उत्तराखंडियत की बात कर लोगों को जोड़ने का प्रयास किया है इन सबके बीच हरीश रावत अब उत्तर प्रदेश के अपने दौरे पर हैं जहां वह कांग्रेस के पक्ष में स्टार प्रचारक के रूप में जगह-जगह लोगों को संबोधित कर रहे हैं वहीं जनसंपर्क के बीच वहां रह रहे उत्तराखंड के लोगों के बीच जाकर भी मिले हैं उत्तराखंड की तरह उन्होंने उत्तर प्रदेश में भी सुर्खियां बटोरने का अभियान जारी रखा तथा बनारस में भी वह हल्द्वानी लालकुआं देहरादून के अंदाज में जनसंपर्क के दौरान वह कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में चाय बनाते हुए दिखाई दिए जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं भी को चाय पिलाई.
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहा है तथा लोग इस वीडियो को तेजी के साथ एक दूसरे को फॉरवर्ड कर रहे हैं अपने बनारस दौरे पर हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में जहां बाबा केदार के लोग दर्शन कर पुण्य लाभ कमाते हैं हैं वही शिव नगरी वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर उन्होंने पुण्य लाभ किया है इसके बाद श्री रावत दुर्गाकुंड मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही उन्होंने संकटमोचन मंदिर में भी दर्शन पूजन किया. और कांग्रेसी प्रत्याशियों के समर्थन में व्यापक जनसंपर्क करते हुए उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का आह्वान किया ।