अल्मोड़ा

(उत्तरायणी मेला बागेश्वर) बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते हुआ स्थगित,आज हुआ अहम निर्णय ।।

बागेश्वर 08 जनवरी, 2022 ;
कोविड-19 के नये स्वरूप ओमीक्रांन के बढते मामलों के बाद शासन द्वारा 07 जनवरी, 2022 को जारी एसओपी के चलते बागेश्वर में आयोजित होने वाले उत्तरायणी मेले जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिसमे निर्णय हुआ कि उत्तरायणी मेला स्थगित किया जाता है ।
बैठक में कोविड-19 के नये स्वरूप ओमीक्रांन के बढते माललों व शासन द्वारा जारी नई एसओपी के तहत उपस्थित जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, सीनियर सीटिजनों सहित अन्य लोगो से सुझाव लियें गयें । बताया गया है कि सभी लोगो के सुझावों को सुनने के पश्चात जिलाधिकारी विनीत कुमार ने उपस्थित लोगो को अवगत कराया कि वर्तमान में तेजी से फैल रहें ओमीक्रोन के संक्रमण को देखते हुए शासन द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  दु:खद (उत्तराखंड) पुलिस विभाग की बड़ी क्षति, आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का निधन ।।

नई गाइडलाइन कब तहत दिनांक 16 जनवरी, 2022 तक समस्त सार्वजनिक समारोह (मनोरंजन/शैक्षिक/सांस्कृतिक आदि) गतिविधियों पर प्रतिबंध के चलते आयोजन सम्भव नही है।  और अवगत किया कि पूर्व की बैठको में उत्तरायाणी मेले को तीन दिन तक आयोजित करने के निर्णय को स्थगति किया जाता है।

To Top
-->