उत्तराखण्ड

(उत्तराखंड) दु:खद कार खाई में गिरी, तीन की मौत ।।

जिला–चमोली : देवाल के पास मोपाटा सड़क पर दर्दनाक हादसा, तीन की मौत – दो गंभीर घायल

चमोली जिले के देवाल क्षेत्र में मोपाटा सड़क पर गुरुवार देर शाम एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसा इतना गंभीर था कि कार में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में दम तोड़ दिया। वहीं एक युवती समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल में उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, मोटर मैकेनिक सहित चार गिरफ्तार,।

जानकारी के अनुसार, मोपाटा गांव में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के बाद चौड़ और कोटेड़ा गांव के पांच लोग लौट रहे थे। सभी लोग लगभग एक किलोमीटर पैदल चलकर सड़क तक पहुंचे और चौड़ गांव निवासी नारायण सिंह की कार में सवार हो गए। बताया गया कि कार ढलान पर खड़ी थी और जैसे ही सवारियां बैठीं, वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। उस समय चालक अभी कार में बैठा भी नहीं था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) गुलदार की खाल, और चार वन्य जीव तस्कर ।।

हादसे में चौड़ गांव की बसंती देवी (38 वर्ष), पत्नी कुंवर सिंह और मोहनी देवी (48 वर्ष), पत्नी स्व. मान सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं इसी गांव के भजन सिंह (65 वर्ष), पुत्र वादर सिंह ने एंबुलेंस में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अभी-अभी इस जनपद में लगे भूकंप के झटके ।।

दुर्घटना में ज्योति (22 वर्ष), निवासी कोटेड़ा गांव और खिलाप सिंह, निवासी चौड़ गांव गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों का प्राथमिक उपचार देवाल स्वास्थ्य केंद्र में किया गया, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

मोपाटा क्षेत्र में हुए इस दर्दनाक हादसे से स्थानीय गांवों में शोक की लहर है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad
To Top