उत्तर प्रदेश

(उत्तराखंड)बेमौसम की बरसात ने किसानों की तोड़ी कमर.फिर मौसम विभाग ने 3 घंटे का जारी किया मौसम पूर्वानुमान. येलो अलर्ट के साथ तेज बरसात की संभावना।।

देहरादून-: सुबह से हो रही लगातार बरसात से यहां ठंड ने एक बार फिर दस्तक दी है बरसात से जहां किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है वही फल पट्टी में भी भारी नुकसान होने की संभावना है लगातार हो रही बरसात के बीच आम लीची सेब नाशपाती खुमानी एवं अखरोट की फसल को भी नुकसान हुआ है जबकि गेहूं की खड़ी फसल भी नुकशान से अछूती नहीं रही है । मौसम विभाग ने एक बार फिर 3 घंटे का और तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए राज्य के उधमसिंह नगर नैनीताल तथा चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज बौछार और ओलावृष्टि होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग का कहना है कि इसके अलावा राज्य के कुमाऊं मंडल के जनपदों में कुछ स्थानों में गर्जन वाले बादल विकसित होने तथा गर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है मौसम विभाग ने बीते समय में लीती में 26. नैनीताल ज्यूलीकोट में 24. 5 कान्हाताल में 24 शामा .लोहाघाट में 20. 5 निगलट में 18.. धनोल्टी में 16. चकराता में 15.5 .पौड़ी. लैंसडाउन में 12.5 .रामनगर में 10.5 तथा सहस्त्रधारा में 10.5 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की है।

Ad Ad
To Top