उत्तर प्रदेश

(उत्तराखंड) तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान -@_हरिद्वार. पौड़ी उत्तरकाशी. टिहरी.उधमसिंह नगर. नैनीताल तथा देहरादून जनपदों 3 घंटे भारी बरसात की चेतावनी।।

देहरादून-: मौसम विभाग ने हरिद्वार. उत्तरकाशी. टिहरी. पौड़ी.उधमसिंह नगर. नैनीताल तथा देहरादून जनपदों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कही कही तेज बौछार के साथ भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है मौसम विभाग ने रात्रि 9:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए इन संवेदनशील इलाकों में कही कही हल्की से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने की संभावना भी जताई है तथा कहीं कही बिजली गिरने से जानमाल की हानि से भी इनकार नहीं किया है मौसम विभाग ने नदी क्षेत्र के लोगों को सतर्कता बरतने की बात कही है इसके अलावा मौसम विभाग ने शेष जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा की बात कही है इस बीच मौसम विभाग ने पुरोला में 55. द्वाराहाट में 32.5 भगवानपुर में 31.5 लश्कर 31.5 रुड़की और कनालीच्छीना में 30 जानकीद्वार में 25.5 बड़कोट पंचेश्वर 25 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की है ।
उधर पहाड़ों में हो रही बरसात के बीच जनजीवन अस्त व्यस्त है तथा अनेक राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है. गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंदरकोट के पास मालवा व पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित होने की सूचना है । उक्त स्थान से वाहनों को देवीधार से धनारी होते हुए भेजा जा रहा है।

Ad Ad
To Top