उत्तराखण्ड

(उत्तराखंड) तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान.उधम सिंह नगर.हरिद्वार.पौड़ी के लिए है अपडेट.जाने 3 घंटे का मौसम पूर्वानुमान ।।

देहरादून-: मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक येलो अलर्ट जारी किया है जिसके तहत राज्य के पौड़ी .हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने तथा ओलावृष्टि के साथ बरसात होने की संभावना है मौसम विभाग का कहना है इस बीच राज्य के पौड़ी. हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपदों में गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ हल्की बरसात हो सकती है तथा राज्य के शेष जनपदों में गर्जन वाले बादल विकसित होकर बहुत हल्की बरसात होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी) काठगोदाम, लालकुआं, हल्द्वानी रामनगर रेलवे स्टेशन में मिल रही है यह सुविधा।।


इस बीच गरुण में 20 जखोली में 18 .5 राजगीर और पोखरी में 18. अगस्त मुनि में 15.5 जानकी चट्टी में 15. ङंगोली और ऊखीमठ 14.5. पांडुकेश्वर में 14 ओली में 13.5. सोनप्रयाग में 12.5. घनघरिया में 11. परपुंडाखाल में 9.5. जितनी में 6 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की है ।
इस बीच मौसम के बदले मिजाज के बाद 29 अप्रैल से 3 मई तक पूरे राज्य में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है जिसके तहत राज्य के क्षेत्रों में ओलावृष्टि बिजली गिरने तथा झक्कड़ आने से जनजीवन अस्त व्यस्त होने की भी बात कही गई है।

Ad
To Top