उत्तरकाशी

दीजिए बधाई(उत्तराखंड)यहां माधुरी देवी चुनी गई जिला पंचायत सदस्य. भारी मतों से जीती।।

रिक्त चल रही जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में आज विजय प्रत्याशी की घोषणा की गई उत्तरकाशी, जनपद के दिचली वार्ड के जिला पंचायत सदस्य के उप चुनाव में माधुरी देवी 391 मतों के अंतर से विजयी घोषित हुई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) डिजिटल उत्तराखंड की दिशा में बड़ा कदम, सीएम धामी ने क्रिएटर्स मीट में रखी नई दृष्टि ।।

जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला एवं मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार के पर्यवेक्षण में राइका चिन्यालीसौड़ में बनाए गए मतगणना केंद्र में सम्पन्न मतगणना में माधुरी देवी को 1529 वोट तथा पंकज कुमार को 1138 वोट प्राप्त हुए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) नरभक्षी गुलदार ढेर ।।

मतगणना सम्पन्न होने के बाद रिटर्निंग अधिकारी जेपी तिवारी ने विजयी प्रत्याशी माधुरी देवी को प्रमाणपत्र प्रदान किया। उत्तरकाशी न्यूज़

Ad Ad
To Top