उत्तर प्रदेश

(उत्तराखंड) देर रात्रि. भीषण आग में दो मकान जलकर राख. मची चीख-पुकार. ऐसे ही बची परिजनों की जान।।

रात्रि में गहरी नींद में सोए ग्रामीणों में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक तहसील मोरी के अंतर्गत स्विचांनगांव पट्टी सिंगतुर में आवासीय मकान में आग लग गई जिससे दो मकान जलकर पूरी तरह से राख हो गए इस घटना में एक बैल के भी मरने की सूचना है। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना मोरी से अग्निशमन तथा एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर रवाना हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना उत्तरकाशी जनपद के मोरी क्षेत्र में हुई राजस्व उपनिरीक्षक गुराडी/मोरी ने बताया कि स्वीचाणगाव मे रात को हुये अग्निकांड में 2 आवासीय मकान जलकर क्षतिग्रस्त हुये है। जिसमें 5 परिवार प्रभावित हुये है 01 बैल जलकर मृत हुआ है। (गांव के पूर्व प्रधान) से बात हुई जिंनके द्वारा बताया गया किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई अलबत्ता दोनों मकान जलकर पूरी तरह से राख हो गए हैं जहां लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है घटना का आभास होते ही मकान स्वामी की नींद खुलने के बाद वह परिवार सहित मकान से निकल ग गए जिससे बड़ा हादसा टल गया । उत्तरकाशी न्यूज़

Ad
To Top