उत्तराखण्ड
(उत्तराखंड)धन्य है फायर बिग्रेड के जवान,जिन्होंने किया यह बड़ा काम।।
पतंग उड़ाने का शौक बेजुबान परिंदों की मौत का कारण बनता जा रहा है अक्सर पेड़ में फसी हुई पतंग और उसमें लटकता माझा बेजुबान पक्षियों को अपनी चपेट में ले लेता है जिससे उनकी जान भी चली जाती है यह तो भला हो उत्तराखंड फायर बिग्रेड कर्मचारियों का जिन्होंने समय रहते जीवन और मौत से जूझ रहे निरीह पक्षी को समय रहते बचा लिया नहीं तो उक्त पक्षी माझे में लटकता हुआ अपने प्राण त्याग देता।


मामला लोहाघाट क्षेत्र का है जहां 50 फीट ऊंचे देवदार के पेड़ में फंसे बेजुवान पक्षी बाज की जानकारी लोगों ने फायर बिग्रेड को दी।
मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने जब जांच की तो वाह देवदार के पेड़ में करीब 50 फीट की ऊंचाई पर पतंग की डोर में एक पक्षी बाज बुरी तरह से फंसा हुआ था।
जिस पर अग्निशमन केन्द्र लोहाघाट के जवानों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर देवदार के पेड़ में पतंग की डोर में फंसे पक्षी बाज को लेडर की सहायता से ऊपर चढ़ कर करीब 30 मिनट के प्रयास से धागे को हटाकर बेजुबान पक्षी को आजाद कर जान बचाई।
बेजुबान पक्षी को बचाने पर स्थानीय लोगों द्वारा फायर सर्विस टीम की सराहना की गई। फायर टीम जगदीश सिंह तिलाड़ा, राजेश खर्कवाल,फायरमैन राजेंद्र सिंह ,जगजीत सिंह,उमेश राना, अशोक डांगा, अंजुल पांडेय।
