उत्तर प्रदेश

(उत्तराखंड)यहां स्कूटी खाई में गिरी.युवक की हुई दर्दनाक मौत….

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला मसूरी का है जहां देर शाम को मसूरी देहरादून झड़ीपानी रोड चूनाखाला के पास एक स्कूटी सवार खाई में जा गिरा जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुची और स्थानीय लोगों की मदद से खाई में गिरे युवक को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया परंतु तब तक युवक की मौके पर मौत हो गई थी।
108 एंबुलेंस के माध्यम से मसूरी उप जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर डाक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया कि युवक मसूरी से देहरादून जा रहा था कि अचानक मसूरी देहरादून झडीपानी चूनाखाला के पास उसकी स्कूटी यूके 07 एफ 7294 अनियंत्रित हो गई । जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई थी वही स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल को खाई से निकाला गया और जिला उप चिकित्सालय मसूरी भेजा गया जहां पर जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया है। मसूरी न्यूज़

Ad
To Top