उत्तर प्रदेश
(उत्तराखंड) हशीश के साथ एक तस्कर हुआ गिरफ्तार, पुलिस की हुई बड़ी कार्रवाई, खेप भी हुई बरामद
उत्तराखंड को नशे का गढ़ बनाने पर तुले असामाजिक तत्वों की कमर तोड़ने में पुलिस जी जान से जुटी है लेकिन इसके बावजूद भी यहां पर अवैध नशे का कारोबार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामले में बीती रोज बिदुखत्ता क्षेत्र में जाते हुए एक चरस तस्कर को पकड़ने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है पर्वतीय क्षेत्रों से अवैध रूप से चरस की तस्करी कर फुटकर दाम में बेचने वाले इन तस्कर से पुलिस ने 1 किलो के करीब चरस को बरामद करने में सफलता पाई है।

लाल कुआं
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार कहते है कि बीती शाम हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी जगदीप नेगी को मुखबिरी की सूचना मिली कि पर्वतीय क्षेत्रों से चरस लेकर मोहम्मद फरमान पुत्र नियाज अहमद निवासी नईबस्ती पक्का खेड़ा, वार्ड नंबर 13 रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर आ रहा है जैसे ही घोड़ानाला के वर्मा कॉलोनी की ओर वहां पहुंचा तो पहले से ही तैनात पुलिस ने उसे जाकर दबोचा पुलिस ने जब उसकी, तलाशी ली तो उसके पास से एक किलो 1 ग्राम चरस बरामद हुई, पुलिस ने जब उससे गहनता से पूछताछ की तो उसने अपना सारा राज उगल दिया और बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों से वह कैरियर के रूप में काम करता था और यहां लाकर रुद्रपुर व घोड़ानाला क्षेत्र में बेच रहा था, उन्हें काफी लंबे समय से इसकी सूचना मिल रही थी, जिसके तहत गत शाम उक्त चरस तस्कर को दबोच लिया, उन्होंने बताया कि आरोपी का एनडीपीएस की धाराओं में चालान किया जा रहा है। साथ ही उक्त चरस तस्कर के तार कहां-कहां से जुड़े हुए हैं पुलिस इसे भी खंगाल रही है,
