उत्तराखंड में आज कोरोना की संख्या में बढ़ोतरी हुई है आज इस संक्रमण की संख्या पूरे राज्य में 70 जा पहुंची है जबकि एक मरीज की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है वही आज विभिन्न अस्पतालों से 54 लोगों को डिस्चार्ज किया गया इस तरह अब राज्य में 383 एक्टिव केस है। राज्य में इस वर्ष कोरोना की बात की जाए तो अब तक 94316 मरीज इस संक्रमण से पीड़ित हुए जबकि इस वर्ष मौतों का आंकड़ा भी 281 पहुंच गया है।
आज इस संक्रमण की बात की जाए तो आज अल्मोड़ा में एक; देहरादून में 54 हरिद्वार में चार, नैनीताल में 5 टिहरी गढ़वाल में एक उधम सिंह नगर में 5 कुल मिलाकर 70 लोगों में आज कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, और उत्तरकाशी में आज एक भी इस संक्रमण से पीड़ित व्यक्ति नहीं मिला है जो राहत की खबर है।
आज भारत में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर तेजी से वृद्धि हो रही है, पिछले 24 घंटों में नए मामलों में भी इजाफा दर्ज किया गया है। वहीं लम्बे समय के बाद एक बार फिर सक्रिय मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। अब यह आंकड़ा 132,457 पर पहुंच गया है। केरल में भी कोरोना के मरीज एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 2,659 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या 25,880 पर पहुंच गई है। वहीं तमिलनाडु में भी 2,280 नए मामले मिले हैं।
आज यानी 13 जुलाई 2022 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 16,906 नए मामले सामने आए। हालांकि पिछले कुछ दिनों के मुकाबले इस संख्या में कमी आई है। इससे पहले 12 जुलाई को 13,615 नए मामले सामने आए थे, जबकि 11 जुलाई को 16,678नए मामले सामने आए थे, जबकि 01 जुलाई को 17,070 नए मामले सामने आए
आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.3 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.5 फीसदी पर पहुंच चुकी है।
पिछले 24 घंटे में 28 लोगों की जान गई है, जबकि पहले हुई 17 लोगों की मौत की जानकारी राज्य सरकारों द्वारा दी गई है। पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 15,447 बताई गई है। यदि दैनिक सक्रिय मामलों की दर की बात की जाए तो वो 3.68 फीसदी रही। गौरतलब है कि अब तक 86.8 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते 24 घंटों में 4,59,302 जांच की गई।