देहरादून-:पल पल बदलते मौसम के बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने राज्य के लिए लाल चेतावनी जारी करते हुए बेहद सतर्कता बरतने की अपील की है दोपहर 1:00 बजे जारी 17 सितंबर तक मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र एवं उससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने के साथ राज्य के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है उत्तराखंड राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन आकाशीय बिजली चमकने की भी

संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग का कहना है कि 17 सितंबर को भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ अत्यन्त भारी वर्षा एवं मेघ गर्जन आकाशीय बिजली चमकने के को लेकर बेहद सतर्कता बरतनी जरूरी है। इस दौरान संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कई मार्गों में अवरोध उत्पन्न हो सकता है वहीं पहाड़ी क्षेत्र में कहीं-कहीं नालो और नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने के साथ कहीं कहीं बिजली गिरने से जानमाल की हानि होने की संभावना है इसको देखते हुए मौसम विभाग ने छोटी नदी नालों के समीप रहने वाले लोगों तथा बस्तियों को सावधान एवं सुरक्षित स्थान पर रहने की जरूरत बताई है मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि आवागमन के दौरान सावधानी बरतें तथा किसानों को भी सलाह दी गई है कि वह पकी हुई फसलों को काटकर सुरक्षित स्थानों पर रखने की व्यवस्था करें किसानों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे अतिरिक्त पानी की निकासी की व्यवस्था कर लें जिससे उन्हें भारी नुकसान होने से बचाया जा सके इस बीच गर्जन के दौरान बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहें गर्जन के दौरान जानवरों को बाहर ना निकाले मौसम वैज्ञानिक मौसम विज्ञान केंद्र विक्रम सिंह के अनुसार 16 सितंबर को उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कही कही बहुत भारी वर्षा होने तथा मेघ गर्जन की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है वहीं 15 सितंबर को पर्वतीय क्षेत्र में भारी से बहुत भारी वर्षा और मेघ गर्जन हो सकते हैं साथ ही 14 सितंबर को उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में कहीं कही बारिश से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है साथ ही राज्य के गढ़वाल क्षेत्र के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं पर भारी वर्षा होने तथा अन्य जनपदों में कहीं-कहीं मेघ गर्जना आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है मौसम विभाग ने 13 सितंबर का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि राज्य के नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, में भारी बरसात एवं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना के साथ पर्वतीय क्षेत्र में कही कही आकाशीय बिजली के चमकने की भी संभावना है ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वह अतिरिक्त सावधानी बरते।




