अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने भागीरथी नदी में कूद मार दी और भागीरथी की तेज धार में वह लापता हो गया घटना की सूचना जैसे ही मिली तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक का पता नहीं चल पाया था।
बताया जाता है कि लोकेश रावत पुत्र विजेंदर सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी कुमाल्टी तहसील भटवाड़ी जनपद उत्तरकाशी ने अपने क्षेत्र मे भागीरथ नदी में अज्ञात कारणों के चलते हैं छलांग लगा दी घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एनडीआरएफ के 17 सदस्य, एसडीआरएफ के 07 सदस्य, मनेरी पुलिस के 03 सदस्य तथा आपदा प्रबन्धन क्यू.आर.टी. टीम सभी रेस्क्यू टीमें उक्त घटना स्थल से मनेरी झील तक सर्च अभियान में कार्य लगी है परंतु अभी तक लापता व्यक्ति का कहीं पर भी पता नहीं चल रहा है।
उत्तरकाशी न्यूज़