चंपावत-@_ उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं आजा मामले में बीती रात्रि समय करीब 22:30 बजे वाहन संख्या UK 03TA 7566 अल्टो कार हरिद्वार से पाटी वापस आते समय पाटी बाजार से करीब 1.5 किलोमीटर देवीधुरा की ओर असंतुलित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसमें 04 व्यक्ति सवार थे ।वाहन में सवार वाहन चालक सहित तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा एक महिला घायल हो गई ।घायल महिला को 108 वाहन की मदद से उपचार हेतु जिला जिला चिकित्सालय चंपावत भेजा गया है । मृतकों के शवों को एसडीआरएफ वह फायर सर्विस तथा थाना पाटी पुलिस की मदद से खाई से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटी लाया गया है।तथा मृतकों का पंचायत नामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।
मृतकों के नाम
1 चालक बसंत गहतोड़ी पुत्र स्वर्गीय श्री ईश्वर दत्त गहतोड़ी निवासी ग्राम लखनपुर लड़ा थाना पाटी जनपद चंपावत उम्र 52 वर्ष
2 प्रदीप गहतोड़ी पुत्र स्वर्गीय श्री बलदेव गहतोड़ी निवासी ग्राम लखनपुर लड़ा हाल न्यू कॉलोनी पाटी थाना पाटी जनपद चंपावत उम्र 48 वर्ष।
3 श्रीमती देवकी देवी पत्नी स्वर्गीय बलदेव गहतोड़ी निवासी ग्राम लखनपुर लड़ा हाल न्यू कॉलोनी पाटी थाना पाटी जनपद चंपावत उम्र 68 वर्ष
घायल का नाम
1 मंजू गहतोड़ी पत्नी श्री प्रदीप गहतोड़ी निवासी ग्राम लखनपुर लड़ा हाल न्यू कॉलोनी पाटी थाना पाटी जिला चंपावत उम्र 45 वर्ष।