उत्तर प्रदेश

(उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव) ओवैसी ने की 9 टिकटों की घोषणा,उत्तर प्रदेश में 9 लोगों को दिया गया टिकट, बरेली से इनको मिला टिकट।।

लखनऊ
उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने भी अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। AIMIM ने अपनी पहली लिस्ट में 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। जारी की गई लिस्ट के मुताबिक गाजियाबाद के लोनी से डॉक्टर मेहताब, हापुड़ के ग्राम मुक्तेश्वर से फुरकान चौधरी, धुलना हापुड़ से हाजी आरिफ को मिला टिकट, मेरठ के सिवाल खास से रिफत खान उम्मीदवार, मेरठ के सरधना से जीशान आलम को टिकट दिया गया है। तस्लीम अहमद को किठौर मेरठ से, सहारनपुर से अमजद अली को, शाहीन रजा खान को बरेली से, मरगूब अली को सहारनपुर देहात से उम्मीदवार बनाया गया है।

To Top
-->