उत्तराखण्ड

(उधमसिंह नगर)यहां पड़े स्टोन क्रेशर में खनिज विभाग के छापे.पड़ा भारी भरकम जुर्माना ।।

बाजपुर 12 दिसम्बर 2021-

जिलाधिकारी श्री युगल किशोर पन्त के निर्देश के बाद खनन विभाग ने ताबड़तोड़ छापामारी अभियान चलाते हुए बाजपुर स्थित स्टोन क्रेशरों में उपखनिज की पैमाइश की । उपनिदेशक खनन अमित गौरव ने बताया कि ग्राम रतनपुरी में ओमकार स्टोन क्रेशर ग्राम इटौआ में 10,740.42 टन उपखनिज अधिक पाये जाने पर 17 लाख 18 हजार 467 रुपये का अर्थदण्ड, बाजपुर स्टोन क्रेशर ग्राम विक्रमपुर में 5,257.31 टन उपखनिज अधिक पाये जाने पर 8 लाख 41 हजार 170 रुपये का अर्थदण्ड लगाया गया। उन्होंने बताया कि रू0 160/टन के दर अर्थदण्ड लगाया गया है।

Ad Ad Ad Ad
To Top