उत्तराखण्ड

[Udham Singh Nagar] UK06-BH आ रही है नई। वाहनों की सीरीज.ऑन लाइन इस तरह से करें बुक ।।

निजी वाहन स्वामियों को अपने वाहनों के लिए नये सीरीज के मनपसंद नंबर चाहिए तो अब आप ऑनलाइन भी संपर्क कर सकते हैं जिसके लिए जल्द ऑनलाइन सेवा खोल दी जाएगी।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी उधमसिंह नगर चक्रपाणि मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि निजी वाहनों से संबंधित नई सीरीज आरंभ हो रही है। उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए अवगत करना है कि वर्तमान में निजी वाहनों से संबंधित सीरीज (UKO6BG) समाप्त होने वाली है। निजी वाहनों से सम्बन्धित आगामी सीरीज (UK06BH) 14 नवम्बर को अपरान्ह में खोल दी जायेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे वाहन स्वामी जो अपने वाहन का इच्छित नम्बर नयी सीरीज (UK06BH) हेतु बुक कराना चाहते है वो ऑनलाईन बेबसाईट https://fancy.parivahan.gov.in के माध्यम से बुक करा सकते है।

Ad Ad
To Top