उत्तराखण्ड

Udham Singh Nagar 31 किलो चरस के साथ चार गिरफ्तार,

रुद्रपुर
एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस को लेकर के बेहद गंभीर होकर के उसके निदान में लगा हुआ है उससे हटकर के नशे के सौदागर चरस की तस्करी में लगे हैं लेकिन फिर भी नशे के सौदागर अपने अंजाम में सफल नहीं हो पाए स्पेशल टॉस्क फोर्स कुमायूं टीम ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने टांडा तिराहे से लगभग 300-40मीटर पंतनगर की ओर आम के बाग के पास यूके 04 सीबी 5197 आइसर केंटर को कब्जे में लेकर 31 किलो चरस बरामद की पुलिस नेसंग्राम सिंह उर्फ संतोष पुत्र नेत्र सिंह निवासी चंदैन ग्राम बिलासपुर, रामपुर, सुंदर सिंह पुत्र स्व. चंदन सिंह निवासी धनोरा ज्वालापुरी थाना बिलासपुर, रामपुर, विशाल कक्कड़ पुत्र अशोक कुमार ग्राम नरपत नगर, जाफरपुर थाना, रूद्रपुर, ऊधमसिंह नगर तथा नंदन सिंह बिष्ट पुत्र बहादुर सिंह बिष्ट निवासी पहाड़पानी मुक्तेश्वर, नैनीताल को गिरफ्तार कर थाना पंतनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत
अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर बरजिन्दर सिंह ने अभियुक्तों के विरूद्व गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। चरस ग्राम झूनी, थाना कपकोट, जिला बागेश्वर से लायी जा रही थी। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर एमपी सिंह, एसआई विनोद जोशी, एसआई बृजभूषण गुरूरानी, हैड कांस्टेबल बाबू खान, कांस्टेबल गोविन्द सिंह बिष्ट, सुरेन्द्र सिंह कनवाल, महेन्द्र गिरी, गुरवन्त सिंह, राजेन्द्र सिंह महरा व जय सिंह थे। पुलिस उप महानिरीक्षक एसटीएफ, उत्तराखण्ड रिधिम अग्रवाल द्वारा पुलिस टीम के लिए पांच हजार के इनाम की घोषणा की है।

Ad
To Top