उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून)हॉकी से धुना था दो युवकों को.एक आरोपी गिरफ्तार।।

युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

हॉकी से 02 युवकों को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल

वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून ने दिए थे कार्यवाही के निर्देश

पुलिस द्वारा वीडियो में मारपीट करते दिख रहे 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, दूसरे अभियुक्त की तलाश जारी

दोनो अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर में पंजीकृत किया गया अभियोग

कोतवाली विकासनगर

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें 02 व्यक्ति दो युवकों को हॉकी तथा लातों से मारते हुए दिखाई दे रहे है, उक्त वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिस पर पुलिस द्वारा वायरल वीडियो की जांच करते हुए वीडियो में युवकों के साथ मारपीट करते हुए दिख रहे व्यक्तियों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गयी तो वायरल वीडियो में मारपीट करने वाले दोनों व्यक्तियों की पहचान युवराज तथा अमन के रूप में हुई, जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त युवराज पुत्र चन्दन निवासी कटापत्थर कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून, उम्र 45 वर्ष को हिरासत में लिया गया है, दूसरे अभियुक्त अमन की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)वन विभाग के पिंजरे में गुलदार हुआ कैद, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस ।।

अभियुक्तों के विरुद्ध पीड़ित पक्ष की ओर से दी गयी तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।

उक्त घटना के संबंध में किसी भी व्यक्ति द्वारा पूर्व में पुलिस को कोई भी सूचना या प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)15 की रात्रि पूरी रात नही सोया प्रशासनिक अमला, 8 किलोमीटर पैदल चल पहुंचे ग्राउंड जीरो पर डीएम और एसएसपी ।।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

युवराज पुत्र चन्दन निवासी कटापत्थर कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून, उम्र 45 वर्ष

Ad
To Top